न्यूज़ डेस्क: बिहार में शादी-विवाह, बर्थडे सहित अन्य समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में हथियार लहराने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला गोपालगंज का है जहां एक बार गर्ल के साथ कुछ युवकों का डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक हाथ में तमंचा लेकर ठुमका लगा रहा है.
दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो शहर के बंजारी मोड़ स्थित एक टायर दुकान की है. जैसा की वीडियो में भी दिख रहा है कि नर्तकी के साथ ठुमके लगा रहे युवकों के पीछे टायर दिख रहा है. इनमें से एक युवक के हाथ में तमंचा है, जिसे वो लहरा रहा है. भोजपुरी धुन पर और लोग भी मजे ले रहे हैं. कई युवा धूम्रपान करते भी नजर आ रहे हैं.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इसकी जिम्मेदारी नगर थाना इंस्पेक्टर ललन कुमार को दिया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि फेसबुक सहित अन्य माध्यमों से वीडियो उनके पास भी पहुंचा है. जिसके बाद छानबीन की जा रही है. तमंचा लहराने वाले युवक की पहचान कर ली गई है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच