BIHAR: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच पावर स्टार के नाम से फेमस पवन सिंह तलाक को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे हैं. पवन सिंह ने दूसरी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए आरा कोर्ट में अर्जी दी है. आरा फैमिली कोर्ट में आज यानि गुरुवार को पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पहुंची लेकिन पवन सिंह नहीं पहुंच सके. आरा फैमिली कोर्ट में आज पवन सिंह की पत्नी की पेशी हुई. जिसके बाद जज ने 26 मई को पेशी की अगली तारीख दी है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भोजपुरी सुपरस्टार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर अबॉर्शन से लेकर प्रताड़ित करने तक का आरोप लगाया है.
पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कि पवन सिंह ने ज्योति सिंह का दो-दो बार गर्भपात कराया है. उन्होंने बताया कि शादी के बाद पवन सिंह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने के साथ हमेशा प्रताड़ित कर अत्याचार करते थे. शादी के बाद से ही पवन सिंह हमेशा गाली-गलौज करते थे. ज्योति सिंह के वकील ने बताया कि पवन सिंह ने आरा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. वहीं उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने गुरुवार को आरा फैमिली कोर्ट में पहुंच कर अंतरिम भरण-पोषण यानि की मेंटनेस की न्यायालय से मांग की है. पिछले कई महीनों ज्योति सिंह अपने मायके में रह रही है. ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के ऊपर प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है.
बता दें कि ज्योति सिंह भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं. यूपी के बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से 6 मार्च 2018 को पवन सिंह की दूसरी शादी हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के संबंध में खटास आनी शुरू हो गई थी. जिसके बाद मामला तलाक तक जा पहुंचा है. दूसरी शादी टूटने की वजह क्या है, ये तो स्पष्ट नहीं हो सका है. ज्योति सिंह कई महीने से मायके में रह रही हैं.
अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पवन सिंह की पहली पत्नी की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई थी. पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही 8 मार्च 2015 को नीलम ने सुसाइड कर लिया था. उन्होंने किस वजह से सुसाइड किया इसका खुलासा नहीं हो सका था. वहीं एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पवन सिंह का विवाद भी मीडिया में काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था. अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई संगीन आरोप लगाए थे.
More Stories
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Bihar: वैशाली में अपराधियों का तांडव, गोली मारकर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या
Bihar: बिहार के 4 जिलों में आज होगी भारी वर्षा, वज्रपात को लेकर चेतावनी