BIHAR: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण कई जिलों में वर्षा हो रही है. आज भी प्रदेश के 24 जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है. चार शहरों में भारी वर्षा को लेकर चेतावनी दी गई है. इसके साथ तेज हवा के साथ बिजली चमकने और अनेक स्थानों पर वज्रपात गिरने का संभावना है. जिन चार जिलों में भारी वर्षा होनी है उनमें पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल शामिल है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिले के लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
वहीं 20 जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होगी. इन जिलों में पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर शामिल हैं. इसके अलावा बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है.
दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के 13 जिलों में आज बूंदाबांदी हो सकती है या फिर काले बादल छाए रहेंगे. इन 13 जिलों में पटना, जहानाबाद, गया, नवादा शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और अरवल शामिल हैं.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच