DESK: बिहार में शातिर चोरों ने एक बार फिर से बैंक एटीएम को निशाना बनाया है. पुलिस के चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम के बीच अपराधी वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं. यहां बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए SBI के पूरी एटीएम मशीन की ही चोरी कर ली. इसके बाद पैसे निकालने के बाद मशीन को फेंककर भाग गए.
बताया कि चोरों ने लगभग 20 लाख रुपए की चोरी कर ली है. फिलहाल, चोरी की घटना सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. यह घटना जिला मुख्यालय के नवादा थाना क्षेत्र के धोबीघाटवां के समीप SBI के एटीएम में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए शटर काटकर अंदर घुसे और पूरी मशीन को ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए.
बताया गया जब चोरों ने मशीन की चोरी की, तो उस समय कैश बॉक्स में 20-21 लाख रुपए मौजूद थे. फिलहाल, मशीन के बरामदगी के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. वहीं चोरों ने वास्तव में कितनी राशि चोरी की, इसके बारे में एसबीआई के अधिकारियों की मदद ली जा रही है.
इससे पहले मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र नरकटिया बाजार के पास अपराधियों ने बेलगाम अपराधी पुलिस को धत्ता बताते हुए एटीएम का सेफ काटकर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक अपराधी एटीएम में रखे करीब पचास हजार रुपये लेकर फरार हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुटी.
More Stories
Bihar: मुजफ्फरपुर के सहायक उद्यान निदेशक पर EOU का शिकंजा, पटना समेत चार ठिकानों पर रेड
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित