न्यूज़ डेस्क: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब फिर से जनता दरबार शुरू करने जा रहे हैं. आज मुख्यमंत्री का जनता दरबार आयोजित होगा. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में सीएम लोगों की शिकायत सुनेंगे और उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे
जनता दरबार में मुख्यमंत्री सोमवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार लगेगा
संबंधित विभाग के सभी मंत्री भी जनता दरबार में मौजूद रहेंगे. साथ ही सभी आला अधिकारी भी जनता दरबार में उपस्थित रहेंगे. कोरोना संक्रमण घटने के बावजूद जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन सख्ती से पालन किया जाएगा. साथ ही जांच में नेगेटिव आने के बाद ही लोगों को जनता दरबार में अनुमति होगी.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच