DESK: बिहार सरकार में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है. इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हेड मास्टर्स के पदों पर आवेदन करने की कल आखिरी डेट है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किए हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2022-03-04-02.pdf के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि 05 मार्च 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च तक है. वहीं, कुल पद 6439 है. उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके अलावा B.Ed/B.A.Ed./B.Sc. Ed के साथ ‘शिक्षक पात्रता परीक्षा’ भी उत्तीर्ण होना चाहिए.
More Stories
Bihar: बिहार में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध, पकड़े जाने पर भारी जुर्माना
Bihar: गया जंक्शन से 80 लाख से ज्यादा का सोना बरामद, RPF और DRI ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar: गंडक का जलस्तर बढ़ा, महानंदा ने तैयबपुर में 54 साल का रिकॉर्ड तोड़ा