DESK: बिहार के दरभंगा जिले से सुबह- सुबह ही एक दुखद घटना सामने आयी है. जहां भीषण हादसा हुआ है. कुशेश्वरस्थान के नारायणपुर गांव में घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है. जिसमें दो बच्चियों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई और महिला समेत उनके 3 बच्चे इसकी चपेट में आ गए.
दो बच्चियों की तो मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले बच्चियों की उम्र 10 और 8 साल बताई जा रही है. जबकि महिला और उसके एक बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद घर में आग लग गई. आग की चपेट में कई घर आ गए. मिली जानकारी के अनुसार 10 घरों तक आग फैल गई. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर ख़ाक हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है. प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच