DESK: आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद गेट पर जाकर सीएम नीतीश की अगवानी की. वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि नीतीश कुमार सीएम हाउस से पैदल चलकर राबड़ी आवास पहुंचे. राबड़ी देवी व तेजस्वी यादव समेत पूरे परिवार की ओर बेहद ही गर्मजोशी से सीएम का स्वागत किया गया. जिसके बाद से सियासी अटकलें भी तेज हो गई है. ये महज इत्तेफाक तो नहीं हो सकता है 4 साल बाद सीएम नीतीश अचानक लालू-राबड़ी आवास पहुंच जाए.
नीतीश कुमार इससे पहले 2017 में 10 सर्कुलर रोड की इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे. जिसका आयोजन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया था. आज नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास में आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर संकेत तो दिए हैं कि बिहार की सियासत में कुछ बड़ा होने वाला है. सीएम नीतीश जिस अंदाज से राबड़ी आवास पहुंचे और तेजस्वी-तेजप्रताप से बात करते दिखें. उससे बीजेपी की बैचेनी बढ़ना लाजिमी है. महागठबंधन से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार पहली बार राबड़ी आवास पहुंचे हैं.
4 साल के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार 10 सर्कुलर रोड की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. 4 साल पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने खुद सीएम नीतीश की मेजबानी की थी जबकि इस बार तेजस्वी यादव ने खुद सीएम की मेजबानी की. इस आयोजन में सीएम नीतीश कुमार के साथ पूरा लालू परिवार मौजूद रहा. हालांकि राजद सुप्रीमो की कमी जरुर खली है. लेकिन अच्छी बात यह रही कि लालू प्रसाद यादव को आज ही झारखंड हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गयी. जिसके बाद लालू परिवार के लिए यह आयोजन बेहद खास रहा.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच