BAGAHA: बिहार के बगहा से बड़ी खबर आई है. जहां एक अनियंत्रित ब्रेजा कार घर में घुस गई और कई लोगों को कुचल डाला. हादसे में एक बुजुर्ग महिला सहित 2 बच्चों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव की है.वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह सात बजे बहुअरवा गांव के पास वेदांता पब्लिक स्कूल के सामने सड़क किनारे तेज रफ्तार ब्रेजा कार बेकाबू होकर एक फूस की झोपड़ी में घुस गई. इस हादसे में एक वृद्ध महिला समेत दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इधर, हादसे के बाद परिजनों में चीखपुकार सुनकर लोगों की भीड़ वहां जुट गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची चौतरवा थाना पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है. बता दें कि आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया है.
More Stories
नवादा में ड्रोन कैमरे से बालू घाट की निगरानी: खनन पदाधिकारी ने 6 ट्रैक्टर को जब्त किया, दो माफियाओं के खिलाफ FIR
नवादा में खौफनाक कांड: 6 जून को उठी बेटी की डोली और 18 दिन में ससुरालवालों ने सजा डाली अर्थी
Bihar: बच्चे को डंसने के बाद तड़प-तड़प कर मर गया जहरीला कोबरा?, सांप की मौत से लोग हैरान, हुआ चौंकाने वाला खुलासा