BAGAHA: बिहार के बगहा में महिला ने बेटे के साथ खुदकुशी की है. जिले के भैरोगंज थाना क्षेत्र में महिला ने पारिवार कलह के बाद अपने तीन साल के बेटे के साथ घर में आग लगाकर जान दे दी. इस आगजनी की घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था
पुलिस और दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर जाकर आग पर काबू पाया. उसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह घटना नड्डा पंचायत के खेखारिया टोला गांव की है.
मामले में खेखरिया टोला निवासी कृष्णमोहन साह की पत्नी सरिता देवी (27वर्ष) ने पुत्र लक्की कुमार (3वर्ष) के साथ आत्महत्या की. सोमवार की देर शाम घर के ऊपरी तले पर कमरे में रखे जलावन वाले रूम में आग लगाकर इन दोनों ने आत्महत्या कर ली. उस समय मृतक महिला का देवर रवि साह और सास उर्मिला देवी गांव में कहीं गए हुए थे. पति कृष्णमोहन साह करीब एक साल से कमाने के लिए विदेश गया है.
थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं मृतक महिला के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटी के ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. इस संबंध में मृतक महिला के पिता ने थाने में आवेदन नहीं दिया है.
More Stories
Bihar: BMP जवान ने ट्रेनिंग कैंप में की खुदकुशी, बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच