DESK: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. महिला की मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं, घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.
जानकारी के मुताबिक, संजीव कुमार पालीगंज में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित है. वह मखदुमपुर इलाके के साईं शिवम स्कूल के पास उर्मिला कुंज में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है. रविवार को उसने दीघा थाने की पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि, उसकी पत्नी ने कर ली है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसके पति संजीव और ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस पूरे मामले में मृतक के भाई रितेश ने बताया कि बहन की मौत की जानकारी मिलते ही वह अपने परिवार के साथ उसके ससुराल पहुंचे. यहां पहुंचकर उसने देखा कि जिस रस्सी के सहारे उसकी बहन की आत्महत्या की बात कही जा रही है, उसमें महज एक ही गांठ लगाई गई थी. उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होती तो घर में मौजूद दोनों बुजुर्गों ने उसके शव को कैसे उतारा.
उसने बताया कि घटना के बाद उसकी बहन के रूम का दरवाजा भी खुला था. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान भी थे. उसकी बहन की हत्या करके मामले को छुपाने के लिए इसे सुसाइड का रूप दिया जा रहा है.
More Stories
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, वाराणसी में उड़ान भरते ही इमरजेंसी लैंडिंग, सुरक्षित
Bihar: हाटे बजारे एक्सप्रेस में स्वर्ण व्यवसायी से दो करोड़ के सोने की लूट, रेल पुलिस ने शुरू की जांच
नवादा में ड्रोन कैमरे से बालू घाट की निगरानी: खनन पदाधिकारी ने 6 ट्रैक्टर को जब्त किया, दो माफियाओं के खिलाफ FIR