- फिर बढ़ीं पेट्रोल डीजल की कीमतें
- देशभर में 80 पैसे प्रति लीटर हुआ महंगा
- 22 मार्च से अब तक ₹6.40 बढ़े दाम
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें एक बार फिर रुलाने लगी हैं और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. पिछले 10 दिनों में नौवीं बार ईंधन के दाम बढ़ाए गए हैं. तेल कंपनियों की ओर से घोषणा के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत बढ़कर 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
10 दिन में 9 बार बढ़ चुके हैं दाम
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 दिनों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. देशभर में 22 मार्च से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 6.20 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है. वहीं, डीजल भी 6 रुपये 20 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है. इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था.
भागलपुर में पेट्रोल की कीमतें
हर दिन पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम Rs . 112.73 /Ltr पहुंच गए हैं। इससे पहले भागलपुर में आखिरी बार 30 मार्च, 2022 को पेट्रोल की कीमतों में +0.82 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी। ऊपर दिए गए पेट्रोल की कीमतों में बिहार राज्य के टैक्स शामिल है। इसके अलावा जानिए भागलपुर में पेट्रोल की कीमतों में क्या बदलाव हुए हैं।
भागलपुर में डीजल की कीमतें
हर दिन डीजल की कीमतों में हो रहे बदलाव के चलते भागलपुर में आज डीजल के दाम Rs . 97.64 /Ltr पहुंच गए हैं। इससे पहले भागलपुर में आखिरी बार 30 मार्च, 2022 को डीजल की कीमतों में +0.79 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी। ऊपर दिए गए डीजल की कीमतों में बिहार राज्य के टैक्स शामिल है। इसके अलावा जानिए भागलपुर में डीजल की कीमतों में क्या बदलाव हुए हैं।
ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. इसके अलावा आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट और ऐप पर भी पेट्रोल डीजल के दाम चेक कर सकते हैं.
‘यूक्रेन में युद्ध का सभी देशों पर प्रभाव’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के लिए आपूर्ति में आ रही दिक्कतों को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि यूक्रेन में युद्ध के चलते दुनिया के तमाम देश प्रभावित हुए हैं.
यह भी पढ़े:- नवगछिया: गेहूँ बहियार में मिला सोनवर्षा से अपहृत दारोगा के बेटे की शव; अपराधियो द्वारा गला रेतकर की हत्या
More Stories
7th Pay Commission: नजदीक आई तारीख, केंद्रीय कर्मचारियों को DA के अलावा मिलेगा ये बड़ा फायदा!
Stock Market: शेयर बाजार में फिर छाई बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया कंगाल
Flight News: कोरोना के बढ़ते मामले देख DGCA ने जारी किए नए निर्देश, जान लीजिए वरना नहीं कर पाएंगे हवाई यात्रा