किसान सम्मान निधि ई-केवाइसी अनिवार्य
बढ़ाई गई ई-केवाइसी कराने की डेडलाइन
PM Kisan Yojana: किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर कई सारी योजनाएं लॉन्च की जाती रही हैं. पीएम किसान सम्मान निधि भी कुछ इसी तरह की योजना है. फिलहाल सरकार ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये राशि ट्रांसफर कर दी है. अब इस योजना को लेकर नया अपडेट आया है.
साल भर में भेजी जाती है तीन किस्तें
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सरकार की तरफ से एक साल में 6 हजार रुपये मिलते हैं. हर 4 महीने के अंतराल में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेजे जाते हैं. योजना की पहली किस्त का पैसा एक अप्रैल से जुलाई के बीच भेजा जाता है. दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच में आती है, जबकि तीसरी किस्त सरकार दिसंबर से मार्च महीने के बीच में ट्रांसफर करती है.
किसानों के लिए खुशखबरी, ई-केवाईसी की डेट बढ़ी
किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई थी. अब सरकार ने किसानों को खुशखबरी देते हुए इसकी डेडलाइन बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया है. इस तारीख से पहले ई-केवाईसी की प्रकिया पूरी नहीं करने वाले किसानों के अगली किस्त से वंचित रह सकते है.
कैसे कराएं ई-केवाईसी?
सबसे पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट http://pmkisan.gov.in पर जाएं.
अब यहां आपको फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा,जहां पर ईकेवाईसी टैब पर क्लिक करें.
अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आधार नंबर को डालें और सर्च टैब पर क्लिक करें.
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नंबर पर ओटीपी जाएगा.
ओटीपी सब्मिट पर क्लिक करें.
आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी डालें और आपका ईकेवाईसी हो जाएगा.
More Stories
7th Pay Commission: नजदीक आई तारीख, केंद्रीय कर्मचारियों को DA के अलावा मिलेगा ये बड़ा फायदा!
Stock Market: शेयर बाजार में फिर छाई बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया कंगाल
Flight News: कोरोना के बढ़ते मामले देख DGCA ने जारी किए नए निर्देश, जान लीजिए वरना नहीं कर पाएंगे हवाई यात्रा