न्यूज़ डेस्क: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होने जा रहा है. वहीं मई के आखिर में फाइनल मुकाबले के साथ इस सीजन का अंत होगा. आईपीएल का 15वां सीजन मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होगा और मई के अंत तक चलेगा. मेगा आईपीएल नीलामी 12-13 फरवरी को होगी.
फ़रवरी में होने वाले आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने नाम रजिस्टर करवाया है. जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ी का नाम शामिल है. खिलाड़ियों की सूची में 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 एसोसिएट खिलाड़ी शामिल हैं. दो दिवसीय मेगा नीलामी में 10 टीमें विश्व क्रिकेट की कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएगी.
10 फ्रेंचाइजी पहले ही 33 खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुनने के लिए लगभग 338 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं. खिलाड़ियों की नीलामी से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन/चुना गया है. मौजूदा 8 आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि 2 नई आईपीएल टीमों ने नीलामी से पहले 6 खिलाड़ियों को चुना है.
IPL 2022 में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट
मुंबई इंडियन्स: रिटेन किए गए खिलाड़ी: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़) कीरोन पोलार्ड (6 करोड़) –पर्स में बचे- 48 करोड़
RCB रिटेन किए गए खिलाड़ी: विराट कोहली (15 करोड़) ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज (7 करोड़) पर्स में बचे- 57 करोड़
पंजाब (PBKS) रिटेन किए गए खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़): पर्स में बचे- 72 करोड़
हैदराबाद (SRH) रिटेन किए गए खिलाड़ी: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़): पर्स में बचे- 68 करोड़
चेन्नई (CSK) रिटेन प्लेयर्स लिस्ट: रवींद्र जडेजा (16 करोड़) एमएस धोनी (12 करोड़), मोइन अली (8 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़) पर्स में बचे-42 करोड़
दिल्ली (DC) रिटेन किए गए खिलाड़ी: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नॉर्टजे (6.5 करोड़): पर्स में बचे-47.5 करोड़
राजस्थान (RR) रिटेन किए गए खिलाड़ी: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़) पर्स में बचे- 62 करोड़
केकेआर (KKR) रिटेन किए गए खिलाड़ी: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़) पर्स में बचे-48 करोड़
अहमदाबाद के खिलाड़ी– हार्दिक पांड्या (कप्तान)- 15 करोड़ रुपये, राशिद खान- 15 करोड़ रुपये, शुभमन गिल- 8 करोड़ रुपये) पर्स में है-52 करोड़
लखनऊ के खिलाड़ी- केएल राहुल (कप्तान)- 17 करोड़ रुपये, मार्कस स्टोइनिस- 9.2 करोड़ रुपये, रवि बिश्नोई- 4 करोड़ रुपये) पर्स में है- 59.8 करोड़
More Stories
IPL 2022: एलिमिनेटर से ठीक पहले RCB के लिए बड़ी खुशखबरी, वापस लौटा टीम का सबसे खतरनाक खिलाड़ी
Dhoni Back As Captain: छह हार के बाद रवींद्र जडेजा ने छोड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी, महेंद्र सिंह धोनी फिर होंगे कप्तान
इस घातक गेंदबाज को 6 साल से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, IPL में आते ही मचाया गदर