- कलशयात्रा में शामिल हुए नवगछिया जिप नंदनी सरकार
- मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने फीता काट कार्यक्रम का किया उद्घाटन.
रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के बिन्दटोली कदवा वार्ड नंबर एक में, गुरुवार को श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन का आयोजन किया गया है. इससे पहले 251 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार भी शामिल हुए. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से जंगली टोला व पकरा टोला होते हुए बाबा बिशु राउत मंदिर पहुंच जल भरी किया.
उसके बाद खोपड़िया के रास्ते पुनः बिंदटोली के यज्ञ स्थल पहुंचे. जहां करीब दो बजे मुखिया पंकज कुमार जायसवाल ने फीता काट कार्यक्रम का उद्घाटन किया. यज्ञ स्थल पर स्थापित राम-सीता, राधा-कृष्णा व बजरंगबली की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र बना हुआ था.
यज्ञ को सफल बनाने को लेकर समाजसेवी श्रवण राय, वार्ड प्रतिनिधि सीताराम मंडल व आयोजक श्रवण महतो के साथ समस्त बिंदटोली के ग्रामीणों उपस्थित थे. वहीं वार्ड प्रतिनिधि सीताराम मंडल ने दान में राशि देकर मदद भी की.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद