- पूर्णिया के नगडहरी व खोंटाडीह से धंधेबाजों का जुड़ा हुआ है तार.
- देर रात ढोलबज्जा में एक युवक ने ब्राउन शुगर का नशा कर घर में किया पागलपन का हाईवोल्टेज ड्रामा.
- परिवार को गाली गलौज कर शरीर पर केरोसिन छिड़क खुद को जलाने का किया प्रयास.
रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: तीन जिले के सीमांत क्षेत्र ढोलबज्जा में इन दिनों ब्राउन शुगर (स्मैक) का धंधा व नशा करने वालों में वृद्धि होने की बात सामने आ रही है. जहां तीन जिले भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण वहां धंधेबाज खूब फल फूल रहे हैं. ढोलबज्जा में शुक्रवार को एक युवक ने ब्राउन शुगर स्मैक का नशा कर घर में पागलपन का खूब हाईवोल्टेज ड्रामा किया है.
परिजनों ने नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि- स्मैक के नशे की हालत में युवक ने गाली गलौज करते हुए अपने शरीर पर किरोसीन तेल छिड़क खुद को जलाने का प्रयास कर रहे थे. जहां काफी मशक्कत के बाद उस युवक पर स्थानीय लोगों ने काबू पाया. कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि- बिहार के तीन जिलों कि सीमा पर अवस्थित ढोलबज्जा में बड़े पैमाने पर स्मैक का धंधा चल रहा है. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां के स्मैक धंधेबाज इसका जमकर फायदा उठाते हैं. जिसे पुलिस आने की भनक मिलते ही धंधेबाज दूसरे जिले क्षेत्र में प्रवेश कर अपने आप को सुरक्षित महसूस कर लेते हैं.
यहां मधेपुरा जिले के आलमनगर, पुरैनी, पूर्णिया जिले के रुपौली, भवानीपुर, नगडहरी, खोटाडीह, खगरिया एवं कटिहार जिले के भी ग्राहक व धंधेबाज आते हैं. ढोलबज्जा में ब्राउन शुगर का उपयोग करने वाले कुछ ऐसे दर्जन भर युवक हैं. जिन्होंने केजीएफ कट मूवी के रूप में एक जैसा दाढ़ी बना कर रखते हैं. जिसे आसानी से पहचाना जा सकता है कि यह स्मैक के धंधे से जुड़ा हुआ है. वहीं बीते रविवार को ढोलबज्जा पुलिस को भी गुप्त सूचना मिलने पर नगडहरी रोड स्थित लगातार तीन बार छापेमारी की. लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग पाया.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद