रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा में करीब एक वर्ष के लंबे इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुनः एक महिला लैब टेक्नेनिशन तारा कुमारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इससे पहले जो लैब टेक्नीशियन के रूप में सरवर जामा थे. वह कोरोना काल से हीं सदर अस्पताल भागलपुर वापस बुला लिया गया था. जिसके बाद ढोलबज्जा एपीएचसी बिना लैब टेक्नीशियन के ही चल रहा था. बिना लैब टेक्नीशियन के अस्पताल में किसी भी प्रकार की जांच नहीं हो पाती थी.
स्थानीय लोग नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार से लगातार यहां लैब टेक्नीशियन की मांग कर रहे थे. उन्होंने जल्द ही यहां लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति के लिए लोगों को आश्वस्त किया था.
ढोलबज्जा एपीएचसी में लैब टेक्नेनिशन की प्रतिनियुक्ति होने पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी ने बताई कि- लैब से संबंधित विभिन्न प्रकार की जांच शुरू होने से अब मरीजों को काफी सहूलियत होगी.
लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति सेएएनएम अनिता कुमारी व एएनएम जोर्जिना मिंज, एएनएम सोलटी कुमारी व आशा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- अब यहां मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद