रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: देश के विभिन्न राज्यों में अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच ढोलबज्जा में शांति विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस ने रविवार को अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला.
थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के साथ एएसआई संजय कुमार व विश्वनाथ यादव के साथ ढोलबज्जा थाने के सभी पुलिस कर्मियों ने थाना से ढोलबज्जा बाजार, गरैया मिल्की धोबिनियां, भगवानपुर, पंचायत भवन चौक, छोटी भगवानपुर के रास्ते अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- नवगछिया के कोसी पार में हर जगह शांतिपूर्ण माहौल है. वहीं आंदोलन कारी छात्रों से अपील की है कि आपकी जो भी मांग है शांतिपूर्ण तरीके से करें।
जिसमें हम पुलिस की सहयोग रहेगा। कोई भी हिंसक बात कर माहौल को नहीं बिगड़ा जाय। आपकी संपत्ति रहेगी तो हीं हम सब आपके बीच भी रहेंगे। आपके स्नेह भावना की आकांक्षा रहेगी।
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद
ढोलबज्जा: कदवा के बाबा बिशु राउत पुल पर ट्रक से टकरा कर बाइक सवार का मौत