रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा लिए जाने के बाद ₹50000 की फिरौती मांगने वाले आरोपित युवक को ढोलबज्जा पुलिस ने बुधवार की रात उसके घर पूर्णियां जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमलपुर गांव से लड़की समेत बरामद कर लिया है. गिरफ्तार युवक सिकेंद्र पासवान के बेटे कुंदन पासवान बताया जा रहा है.
करीब डेढ़ माह पहले लड़की की मां ने कुंदन पासवान समेत गांव के हीं एक महिला और उसके बेटे पर अपनी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की भगाने व ₹50000 की मांग करने का आरोप लगाते हुए ढोलबज्जा थाने अपहरण का मामला दर्ज कराई थी. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- यह प्रेम प्रसंग का मामला है.
5 मई को घर से भागने के बाद गिरफ्तार युवक व युवती ने अपने रजामंदी से 9 मई को बढ़नेश्वर मंदिर में शादी कर ली है. लड़की नाबालिग है. वह हर हाल में लड़का के साथ रहने को तैयार है. इसलिए उचित कार्रवाई करते हुए दोनों प्रेमी जोड़े को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा: कदवा के बाबा बिशु राउत पुल पर ट्रक से टकरा कर बाइक सवार का मौत