रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/-ढोलबज्जा: सामुदायिक भवन निर्माण को लेकर, कदवा पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी ने वहां के उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतापनगर के जमीन की जांच किया. साथ में नवगछिया अंचल कर्मचारी मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ अन्य लोग भी शामिल थे.
अंचल कर्मियों ने बताया कि- जिस उप स्वास्थ्य केन्द्र के जमीन की जांच किया गया है. उस जमीन की अभिलेख मिलान करने पर वह अभी तक स्थानीय लोगों के रैयती है. जमीन मालिक ने अस्पताल में जमीन तो दे दिया है.
लेकिन, उसके 49 डिसमिल जमीन के अलावे शेष अस्पताल परिसर समेत जमीन मालिक के नाम हीं रसीद कट रहे हैं. अस्पताल की जमीन जमाबंदी में घटी नहीं है. भू-दाता से संपर्क नहीं हो पाया. कोई आपत्ती नही होने पर हीं सामुदायिक भवन के लिए उक्त जगह को चिन्हित किया जायेगा.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद