रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ कदवा में इन दिनों मक्का किसानों का कब्जा जमा हुआ है. जिससे आम राहगीरों का काफी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब तक दर्जनों वाहन चालक सड़क हादसे के शिकार भी हो चूके हैं.
बुधवार को कदवा के मिलन चौक समीप एक ओर फोरलेन सड़क की मरम्मती कार्य चल रही थी तो दूसरी ओर किसानों द्वारा मक्का सुखाए जाने के कारण वहां दिन भर रूक रूक कर जाम लगता रहा. जिससे छोटे बड़े सावारी गाडियां में बैठे लोग ऊमश भरी गर्मी से आहत हो रहे थे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद