रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मवि विजय लालगंज रूपौली, पूर्णिया में, आरोग्य दूत शिक्षक फूल कुमार महतो (अकेला) व रोशन यादव के द्वारा लैब टैक्नीशियन मोहम्मद मुनाजिर आलम को विद्यालय बुलाया गया.
जहां उनके द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को हिमोग्लोबिन के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि- हिमोग्लोबिन के कमी से निमोनिया रोग होता है. खून के कमी से बहुत तरह की बीमारियां हो सकती है. हमे भोजन में हरी साग-सब्जियां, फल व दाल तो आवश्य खाना चाहिए. आयोजन को सफल बनाने में मवि विजय लालगंज के प्रभारी प्राचार्य कुन्दन कुमार कौशल के साथ रुपेश कुमार, दिलीप कुमार व सुनिता कुमारी सहयोग कर रहे थे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद