रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पचरासी स्थान स्थित, पशु देवता के नाम से प्रसिद्ध बाबा बिशु राउत मंदिर (Baba Vishu Raut Temple) में इन दिनों वहां के चरवाहा संघ कल्याण समितियों के द्वारा मनमानी रवैया अपनाए जाने की बात सामने आई है. दुकानदारों ने प्रभात खबर को फोन पर जानकारी देते हुए बताया है कि- संघ के कुछ लोगों के मनमानी रवैए के खिलाफ वहां के दुकानदारों ने शुक्रवार को मंदिर परिसर की सभी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
दुकानदारों का आरोप है कि- संघ के उपेन्द्र डीलर व कैलाश यादव ने छोटे दुकानदार जो चट्टी लागकार प्रसाद सामग्रियों बेचने पर रोक लगा दी है. जिससे वह जीवन यापन करते हैं, दुकानदारों का कहना है- संघ के द्वारा सभी दुकानदारों से सप्ताह में दो दिन सोमवार व शुक्रवार यानी लगने वाले हर बैरागन के दिन 50-50 रुपए व स्थाई दुकानदारों से ₹1200 प्रति माह की वसूली करते हैं, जो सभी दुकान वाले देते आ रहे हैं.
अब चट्टी लगा कर बेचने वाले से 50 की जगह ₹150 मांगने लगे. नहीं देने पर उपेन्द्र डीलर ने बेच रहे छोटे दुकानदारों के प्रसाद सामग्रियों को अपने पैरों से फेंक कर भगा दिए. मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को बिना पार्किंग सुविधा के हीं उससेसे पैसे वसूली कर रहे. पशुपालक किसानों व श्रद्धालुओं द्वारा जो दूध प्रसाद मानकर बाबा बिशु को धार के रूप में चढ़ाए जाते हैं. उस प्रसाद को भिखारी, गरीब नि:सहाय लोग ले जाकर खाते थे. अब संघ ने उस दूध पर भी रोक लगा दी है. हर बैयरागन के दिन उस चढ़ावे की दूध को भी वहां के दलाल इकट्ठा कर लौआलगान बाजार में 20 प्रति लीटर बेचने लगे हैं तो, कोई दलाल मंदिर के पीछे से लेकर चले जाते और दूध बेच पैसा अपने जेब में रख लेते हैं.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद