रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: थाना के भगवानपुर मिल्की के एक प्रेमी युगल ने घर से भाग कर शादी कर ली है. युगल ललन शर्मा उर्फ लालू मिस्त्री के बेटे जय कुमार अंकित व लड़की थाना क्षेत्र के हीं एक गांव की बताया जा रहा है. जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. जिसमें प्रेमी युगल शादी के जोड़े में बंधे दिखाई दे रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को दोनों घर से भागे थे. जिसके बाद दोनों के परिवार वालों ने आपसी सहमति से सोमवार को कुर्सेला के एक मंदिर में शादी करा दी. वहीं लड़का के बड़ा भाई अमित शर्मा ने बताया कि- प्रेम-प्रसंग के बाद कुछ दिन पहले लड़की वाले को शादी के लिए कहा गया था. जिस पर सहमति जताई थी. लेकिन, भाग कर शादी करने के बाद से लड़की पक्ष राजी नहीं है, ना हीं उनसे बातचीत हो रही है.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद