रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर, मंगलवार की शाम करीब पांच बजे बाइक सवार बेखौफ लूटेरों ने हथियार के बल पर किसान से 1 लाख 50 हजार रुपए लूट लिये. किसान पूर्णियां जिले के रूपौली प्रखंड अंतर्गत कंकला गांव निवासी खगेश शर्मा बताया जा रहा है. घटना के बाद कदवा थाना पहुंचे किसान खगेश ने पुलिस को बताया कि- वह मक्का के पैसा एक्सिस बैंक नवगछिया से निकासी कर, जीरोमाइल होते हुए कदवा के रास्ते घर जा रहा था. जैसे हीं खगेश बाबा विशु राउत पुल पहुंचा तो लूटेरों ने उसे ठोकर मार कर रोकना चाहा लेकिन, खगेश किसी तरह अपने संतुलन में आकर कदवा प्रतापनगर तक पहुंच गया.
लूटेरों ने लगातार उसका पीछा भी करते रहा. प्रतापनगर कदवा पहुंचने से पहले जब लुटेरों ने उनके बाइक में ठोकर मार कर फिर गिराने का प्रयास किया तो खगेश बचकर उस जगह भी निकलने का प्रयास कर रहा था. तब तक लुटेरों ने पिस्टल निकालकर जान मारने की धमकी देने लगा. जिससे किसान खगेश मौके पर रुक गए. और अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गया. ज्ञात हो कि आए दिन नवगछिया में लूट की घटना आम बात होती जा रही है.
जहां लूटेरे बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहले भी कदवा के सीएसपी संचालक राजेंद्र कुमार कामत के ₹696000 की लूट हो चुकी है. जिस पर पुलिस को अब तक कुछ भी हाथ नहीं लग पाई है.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद