रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/-ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा के पंचायत भवन परिसर में, मुखिया पंकज कुमार जायसवाल व जिप नंदनी सरकार के विशेष पहल पर लगातार दो दिन तक शिविर लगवा कर जमीन की रसीद कटाई गई. जहां अंचल कर्मियों ने दुसरे दिन 150 जमीन मालिकों के रसीद काट करीब ₹50000 राजस्व प्राप्ति की है. वहीं अब जिप नंदनी सरकार के सौजन्य से अगले गुरुवार व शुक्रवार को कदवा दियारा पंचायत के आदर्श उवि कदवा परिसर में शिविर लगवा कर रसीद कटेंगे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद