रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: बुधवार को ढोलबज्जा थाना परिसर में नए थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने एक पुलिस पब्लिक संवाद गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजित किया. जहां थानाध्यक्ष ने छोटे छोटे विवादों को आपस में बैठ कर सुलझाने, इलाके में अवैध कारोबार के प्रति सख्त होने की बात कही.
संवाद गोष्ठी में उपस्थित ढोलबज्जा पंचायत के मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव व नवगछिया जिप नंदनी सरकार ने संयुक्त रूप से अपने क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण व शांति विधि व्यवस्था बनाए रखने की कामना करते हुए थानाध्यक्ष प्रभात कुमार को बुके देकर सम्मानित भी किया है.
कार्यक्रम में खैरपुर व ढोलबज्जा के सरपंच सुबोध मिश्र व सुशांत कुमार, रामानंद मंडल, संजय रजक व प्रदीप साह के साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद