रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा दियारा में गुरुवार को अवैध रूप से मिट्टी खनन में लगे दो जेसीबी मशीन व एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर थाना ले आए हैं. जहां शुक्रवार को ढोलबज्जा थाना पहुंचे माइनिंग पदाधिकारियों ने जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर मालिकों पर बतौर 10 लाख का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.
थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गाड़ी मालिकों का पता लगाया जा रहा है. जिसमें एक ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन नवीननगर पुनामा (झड़काहवा) व कदवा के हैं. एक जेसीबी मशीन चौसा के बताया जा रहा है.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद