रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबा बिशु राउत पुल पर गुरुवार की रात एक बाइक सवार की मौत अज्ञात ट्रेक्टर से टकरा कर हो गई। मृतक इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के कमलाकुंड निवासी सिंधु यादव के पुत्र ज्योतिष यादव बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि- मृतक तेज रफ्तार अपने बाइक से नवगछिया जीरोमाइल की तरफ जा रहे थे.
उसके आगे एक अज्ञात तेज रफ्तार में ट्रक भी थे. बाबा बिशु राउत पुल पर किसी कारणवश ट्रक की एकाएक रफ्तार कम होने से बाइक सवार ज्योतिष ट्रक में जा टकराया. सूचना मिलने पर कदवा थाने के एसआई अनिल रविदास मौके पर पहुंचे घायलावस्था में ज्योतिष को उठाकर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद