रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उत्तर भागलपुर लोकल कमिटी ने मंगलवार को अजीत सरकार के शहादत दिवस पर अपनी 16 सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल मुख्यालय नवगछिया गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में शामिल जिला मंत्री दशरथ प्रसाद, लोकल कमिटी उत्तर भागलपुर के सचिव विमल पौद्दर, प्रतिनिधि अर्जुन यादव, झानी साह, उपेंद्र साह, देवानंद मंडल, कार्तिक मंडल व अनुपलाल मंडल के साथ अन्य सीपीआई कार्यकर्ताओं ने पहले बस स्टैंड से लेकर अनुमंडलीय परिसर तक अपने बैनर तले जुलूस निकाले. उसके बाद अपनी मांग पत्र अनुमंडल कार्यालय को सौंपे. जिसमें बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने, राशनकार्ड की हो रही छंटनी पर रोक लगाने और जविप्र दुकान के माध्यम से गेहूं, दाल, सरसों तेल समेत सभी आवश्यक खाद्य सामग्रियों का वितरण किए जाने, रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के मूल्यों में वृद्धि पर रोक लगाने, पर्चा धारी भूमिहीनों के जमीन पर दखल दिलाने, भूमिहीनों को दस डिसमिल जमीन की पर्चा देने, बेरोजगारों को रोजगार की व्यवस्था करने या बेरोजगारों को दस हजार रुपए प्रति माह भत्ता देने. वृद्धा पेंशन तीन हजार, इस्माइलपुर के गंगा घाट पर बने रिंग बांध के पूरब सैदपुर के नजदीक बोचाही धार में स्लाईश गेट का निर्माण कराने, बिजली उपभोक्ताओं को ग़लत बिल देने, उसमें सुधार कर किसानों के बकाया बिल माफ करने, बाढ़ से पहले दादपुर-गोपालपुर तक ठोकर देकर जमींदारी बांध की मरम्मत कार्य कराने, एनएच-31 से दादपुर व ढोरिया गांव तक के सड़क की मरम्मत कार्य कराने, दादपुर के माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण करा उसमें शिक्षकों की नियुक्ति करने, मवि दादपुर में नौ शिक्षकों की नियुक्ति कर वहां से शिक्षकों की हो रहे डिप्टेंशन पर रोक लगाने, 1502-1903 के नक्शे के आधार पर जमीन सर्वे कराने व काबिल लगाम समाप्त करने व दादपुर में दहोगी मंडल व ग्यारह अन्य लोगों के जमीन से अमृत सरोवर जिर्णोद्धार की बोर्ड हटाने की मांग की गई है.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद