रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: ढोलबज्जा में ब्राउन शुगर (स्मैक) की धंधा किए जाने की गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने नगडहरी रोड पर ताबड़तोड़ तीन बार छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को स्मैक की हाथ नहीं लगी. मौके पर से 5-6 लोगों को गिरफ्त में लेकर गहन पूछताछ की. जिसमें तीन स्थानीय लोग व तीन नवगछिया के बताए जा रहे हैं.
कुछ स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर को बताया कि- काफी लंबे समय से यहां स्मैक का धंधा फलफूल रहे हैं. जिसमें बड़े-बड़े माफिया कैटेगरी के धंधेबाज शामिल हैं. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- गुप्त सूचना पर छापेमारी किया गया. लेकिन कुछ नहीं मिल पाया. 5-6 लोगों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है. साक्ष्य के अभाव में पीआर बॉण्ड पर सभी को छोड़ दिया जायेगा.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद