रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: प्रावि मिल्की टोला में, प्रधानाध्यापिका बबली कुमारी द्वारा चावल की चोरी करवाने का मामला प्रकाश में आई है. जिसकी एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई है. विडियो में एक 7-8 साल के बच्चा साईकिल पर 10-15 किग्रा चावल की बोरी लिए दिख रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बालक को पकड़ पूछताछ कर रहे हैं.
पूछताछ में बालक बता रहे हैं वह चावल मैडम के घर देने जा रहे हैं. उसके बाद ग्रामीणों ने बालक को छोड़ दिया है. प्रधानाध्यापिका से पूछने पर उसने बताया कि- मेरे ऊपर लगे आरोप गलत है. रसोईया ने मुझे फंसाने के लिए ऐसा किए होंगे. वह दो-चार किग्रा चावल देने की मांग हमसे कई दिनों से कर रही थी.
जिसे हम नहीं दिए थे. जिस समय स्कूल से चावल निकलने की बात कही जा रही है, उस समय हम स्कूल में भी नहीं थे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद