रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: बारिश के कारण पानी की बहाव में, एपीएचसी ढोलबज्जा जाने वाली पीसीसी ढलाई सड़क के नीचे से मिट्टी कट जाने पर सड़क टूट कर ध्वस्त हो गई है. सड़क टूटने के बाद करीब 15 फीट के दायरे में लंबी दरारें भी हो गई है. जहां कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई हैं. समाजसेवी प्रशांत कुमार कन्हैया ने बताया कि- सड़क इस तरह ध्वस्त हो गई है कि अस्पताल व अन्य रोजमर्रा की जरूरत को लेकर आने-जाने वाले राहगीरों के रूह कांप जाते हैं. स्थानीय लोग मुखिया व संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपदा मद से सड़क की मरम्मत कार्य कराने की मांग कर रहे हैं.
पंचायत के मुखिया संच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव ने बताया कि- करीब तीन साल पहले सड़क की निर्माण कार्य किया गया है. सड़क किनारे मिट्टी कटने के बाद कनीय अभियंता के द्वारा जॉर्जिना मिंज के घर से अस्पताल तक मापी भी कराई गई थी. लेकिन उस समय मनरेगा से मिट्टी वर्क बंद रहने से नहीं हो पाया. जेईई को सूचना दे दी गई है. जल्द हीं सड़क की मरम्मती हो जायेगी. वहीं पूर्व मुखिया राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल ने बताया कि- सात निश्चय योजना के तहत् सड़क बनाया गया था. संरक्षण कार्य की राशि नहीं रहने के कारण मरम्मती कार्य नहीं हो पा रही है.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद