रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: बिहार बोर्ड दशवीं की परीक्षा में बिहार में छठा रैंक लाने वाली नवगछिया के श्रीपुर निवासी छट्ठू सिंह की पुत्री अंशु कुमारी को ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार ने प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया है.
साथ हीं विकास वैभव जी के द्वारा चलाये गए अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत अंशु को 12th तक कि पढ़ाई एवं रहना खाना व निःशुल्क शिक्षा का ऑफर दिया गया. जो सभी जिम्मेवारी संस्था निर्वहन करेगी. वहीं जब अंशु से हर विषयों से केई प्रश्न पूछे गए जो उसने बेबाक़ उत्तर दिया.
संस्था के सदस्य सुबोध कुमार ने परिजन से बात कर, जल्द अंशु को उच्च शिक्षा के लिए भेजने का आग्रह किया. जहां अंशु के भाई बिट्टू कुमार व पवन कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद