रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर ढोलबज्जा स्थित पूर्णियां जिला के रूपौली प्रखंड अंतर्गत मवि विजय लालगंज परिसर में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम से अष्टम वर्ग के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. मेला में कुल नौ स्टाॅल लगाया गया था. जिसमें विभिन्न प्रकार के विज्ञान किट एवं गणित किट रखकर छोटे छोटे बच्चों को सिनियर बच्चों के द्वारा विस्तार से जानकारी देते हुए समानों के उपयोग को भी बताया गया.
जहां स्टाॅल पर पल्लवी कुमारी ने पौधे के फूल, फल जड़ ताना, मुस्कान ने कुमारी बेलन, संकू व गोले, दिक्षा कुमारी ने सूक्ष्मदर्शी यंत्र व मोटर, दुलारी कुमारी ने खून जांच घर, करिश्मा कुमारी ने प्रयोगशाला के लेबोरेटरी में कैल्शियम, डीएपी व हाइड्रोजन जांच यंत्र, मिलन कुमारी ने दिशा सूचक यंत्र, तापमापी यंत्र व मोटर, विशाल कुमार ने चांद, त्रिभुज, समकोण, अधिक कोण, न्यून कोण व चांद स्कैल के काम, सुमन कुमार ने धारिता मापन से लीटर, सावन कुमार व लैव टेक्निशियन मुनाजिर आलम ने विभिन्न प्रकार के प्रकलन के बारे में स्कूली बच्चों को जानकारी दे रहे थे.
आयोजन को सफल बनाने में मवि विजय लालगंज के प्रभारी प्राचार्य कुन्दन कुमार कौशल के साथ साथ फूल कुमार अकेला, रोशन कुमार , सुनिता मैडम , रूपेश कुमार, दिलीप कुमार के आलावे सक्रिय बच्चे सुमन कुमार, विशाल कुमार,सावन कुमार, पंकज कुमार, सचिन कुमार, पल्लवी कुमारी, मुस्कान कुमारी, दिक्षा कुमारी, मिलन कुमारी, करिश्मा कुमारी, दुलारी कुमारी आदि लड़कीयों ने सहयोग कर रहे थे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद