रिपोर्ट/-मनीष कुमार/-ढोलबज्जा: पुलिस जिला नवगछिया के इलाके में, इन दिनों मारपीट वह छीनतई की घटना लगातार सामने आ रही है. जहां अपराधियों के बीच पुलिस के खौफ का भय हीं नहीं लग रहा है. अपराधियों आसानी से छोटे-बड़े वरदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. वहीं पुलिस को कई छोटे-बड़े अपराधियों को धर-पकड़ करने में सफलता भी हाथ लगी है.
ज्ञात हो कि- रविवार की शाम ढोलबज्जा बाजार में करीब 6:30 बजे मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटगामा गांव निवासी महेश सिंह ने गाली गलौज व मारपीट कर ₹5000 छीन लेने का आरोप लगाते हुए ढोलबज्जा थाना में एक लिखित शिकायत की है.
महेश सिंह ने आवेदन में कहा है कि- वह ढोलबज्जा के पछियारी टोला से बालू का बकाया पैसा लेकर वापस घर जा रहे था जैसे हीं भगत सिंह चौक समीप पहुंचा तो, वहां ढोलबज्जा बाजार निवासी रामविलास स्वर्णकार के बेटा छोटू स्वर्णकार मुझे जान मारने की नीयत से कुछ अज्ञात लोगों के साथ पहले से घात लगा कर बैठा था. एकाएक हमको लाठी दिखा रोक कर गाली गलौज करने लगा. मना करने पर लप्पर-थप्पड़ देते हुए लाठी डंडा चलाना शुरु कर दिया. उसके बाद मेरे पैकेट में रखे ₹5000 निकाल लिया और जाते-जाते बोला कि कहीं भी थाना पुलिस कुछ किया तो जान से मार देंगे. हल्ला सुनकर कुछ स्थानीय लोग भी दौड़ कर आए और बीच बचाव किया. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि- आवेदन मिला है. मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
बताते चलें कि बीते 16 मई 2022 को खैरपुर बाजार के सीएसपी संचालक राजेंद्र कुमार कामत के स्टाप धर्मेंद्र मंडल से ₹696970 नवगछिया जीरो माइल के पास लुटेरों ने लूट लिये थे. उधर खरीक के तेलघी विश्वकर्मा चौक समीप विजय रजक के बेटे दिलीप कुमार के मोटरसाइकिल व मोबाइल को बदमाशों ने हथियार के बट से पीट कर छीन लिये हैं. वहीं नवगछिया जीरोमाइल में बीते 20 मई को मक्के से लदी एक ट्रक को स्कार्पियो सवार अपराधियों ने अगवा कर लूट लिया.
जिसमें जहान्वी चौक के पास से लावारिस रूप में गाड़ी बरामद किया गया है तो, वहीं ट्रक से करीब 32 टन अनलोड किए गए मक्के पूर्णिया जिले के मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपुर गांव के मनरेगा भवन स्थित से बरामद की गई है. ट्रक के चालक अब तक लापता है. परिजन गहरे सदमे में हैं. इस मामले में पुलिस को कुछ सफलता भी हाथ लगी है. जिसमें कुछ लोगों पुलिस ने गिरफ्तार कर, सोमवार को गहन पूछताछ कर रही है. वही इस मामले में मुख्य आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद