रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पास कोसी नदी में रविवार को एक अज्ञात महिला की लाश क्षतविक्षत रूप में मिली है. कोसी नदी में शव मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई लेकिन, किसी ने भी शव की पहचान नहीं कर पाए. सूचना मिलने के बाद कदवा ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना नदी थाने को दी.
जहां नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शव स्थल पहुंच कर, शव उठा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि- कदवा के पास कोसी नदी में जो एक महिला की लाश मिली है. उसके चेहरे व शरीर के अन्य हिस्से की मांस ढह चूकी है.
जिससे शव की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. महिला के वदन पर पहनी हुई साड़ी नहीं थी. लाल रंग की ब्लाउज व पेटीकोट पहनी हुई है. शव को मेडिकल कॉलेज भागलपुर के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में पोस्टमार्टम करा रखा गया है.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद