रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/-ढोलबज़्ज़ा: ढोलबज्जा के युवाओं ने भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की 91वीं शहादत दिवस मनाया. जहां दर्जनों युवाओं ने भगत सिंह चौक स्थित स्थापित भगतसिंह की प्रतिमा पर दीप जलाकर दो मिनट का मौन रखते हुए माँ भारती के लिए अपना सर्वत्र न्योछावर करने वाले क्रांतिकारी वीर सपूतों को याद किया.
इस अवसर पर सरपंच सुशान्त कुमार, विनित आनंद, अभिषेक भगत , मिथिलेश कुमार, अजित कुमार, संतोष स्वर्णकार व सोनू पोद्दार के साथ अन्य युवा वर्ग उपस्थित थे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद