रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर पेट्रोल पंप समीप, फोरलेन सड़क किनारे खड़ी एक ट्रेक्टर से मोटरसाइकिल टकरा गई. उस पर सवार दो सगे भाई गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायल दोनों भाई खरीक थाना क्षेत्र के लोकमानपुर निवासी मोहम्मद लाल के बेटे मो० सगीर (45) व मो० तनवीर (32) हैं.
घटना की सूचना मिलते हीं गश्त कर रहे कदवा ओपी थाना के एसआई अरविंद कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को उठा कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है.
एसआई अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि- दोनों भाईयों को गंभीर रूप से अंदरूनी चोट लगी है. जिससे दोनों के मुंह से काफी मात्रा में खून निकल रहे थे.
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद