रिपोर्ट/-मनीष कुमार मौर्या/- ढोलबज्जा: छोटी भगवानपुर के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-129 पर अनियमितता को लेकर, वहां के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को जम कर हंगामें किए जाने की बात सामने आई है. हंगामें कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि- सेविका ममता कुमारी ने मीनू के मुताबिक बच्चों को पोषाहार नहीं दे रहे हैं. वहीं मिले थाली भी बच्चे को खाने नहीं दे रहे.
उक्त बातों को लेकर सेविका ममता कुमारी से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताई कि- बच्चों के लिए जो भी पोषाहार मिल रहे हैं बच्चों की थाली में परोसे जा रहे हैं. यही थाली की बात तो अब तक विभाग से बच्चों को खाने के लिए कोई बर्तन उपलब्ध नहीं कराई गई है. खाना पकाने का काम भी हमलोग अपने बर्तन में कर रहे हैं।
More Stories
ढोलबज्जा: बेकाबू हाइवा की ठोकर से युवक की हुईं मौत; परिजनों में पसरा मातमी सन्नाटा
ढोलबज्जा: अग्निपथ को लेकर हो रहे हिंसक बवाल के बीच, ढोलबज्जा पुलिस ने शांति विधि व्यवस्था के लिए निकाली फ्लैग मार्च.
ढोलबज्जा की अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने पूर्णियां के बड़हरा से की बरामद