DESK: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च 2022 को जारी किया गया था. बिहार बोर्ड 12वीं 2022 का रिजल्ट 2021 की तुलना में बेहतर रहा है. पास प्रतिशत ज्यादा है. वहीं इस बार टॉपर्स की लिस्ट में लड़कों ने जगह बनाई है. बिहार बोर्ड ने सिर्फ 19 दिन में इंटर रिजल्ट 2022 की घोषणा का रिकॉर्ड बनाया है. बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सिर्फ 19 दिन में 70 लाख कॉपियों का मूल्यांकन करके नतीजे जारी कर दिए गए.
23 मार्च ये 30 मार्च तक करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन
बिहार बोर्ड 12th छात्रों के लिए कॉपी रीचेक यानी स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू करेगा. छात्र बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाकर 23 मार्च ये 30 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए छात्र व छात्रा को प्रत्येक पेपर के लिए 70 रुपए की राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में करीब 13 लाख 46 हजार छात्र शामिल हुए थे. इसमें से 10 लाख 78 हजार से अधिक छात्र पास हुए हैं. जबकि दो लाख 67 हजार से अधिक छात्र फेल हो गए हैं.
- ऐसे करें स्क्रूटनी के लिए अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.gov.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा ‘Apply for Scrutiny of Intermediate Annual Exams 2022’. इस पर क्लिक करें.
- इस नई विंडो पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें जो आपके एडमिट कार्ड दिया होगा और रजिस्टर करें.
- एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा उसका इस्तेमाल करके लॉगिन करें.
- अब जिस विषय की स्क्रूटनी कराना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.
- अब ‘Apply’ बटन दबाएं और तय फीस भरें.
- इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें. चाहें तो इसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें.
अंकों से संतुष्ट न होने वाले छात्र व छात्रा कर सकते हैं. आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़े:- एयर इंडिया के बाद बिकेगा अब देश का यह बड़ा बैंक, जानें क्या है सरकार की तैयारी
More Stories
PU Exam 2022 : पटना विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा व नामांकन का शेड्यूल बदला, अब 25 जून तक करें आवेदन
Bihar Board Inter Admission 2022-24: बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2022-24 के लिए शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन.
Bihar Board 10th Result 2022: आज दोपहर 3 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री जारी करेंगे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट,इन वेबसाइट पर सबसे पहले देखे परिणाम