न्यूज़ डेस्क: बिहार के इंटर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2022 ( BSEB Bihar Board Inter Result 2022) 17 मार्च तक जारी हो सकता है. बिहार बोर्ड में युद्ध स्तर पर इंटर रिजल्ट की तैयारी चल रही है. कल यानि 13 मार्च से टॉपर्स का वेरिफिकेशन शुरू होगा. एक्सपर्ट टीम टॉपर्स का वेरिफिकेशन करेगी. बता दें कि 1 से 14 फ़रवरी तक इंटर की परीक्षा हुई थी. जिसमें 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 17 मार्च तक http://biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जारी होगा. अगर तय समय में बोर्ड रिजल्ट जारी कर देता है तो बिहार अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ देगा. पिछले वर्ष (2021) में बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 78.04 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. जिसमें आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
बतातें चलें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त हो गया है. मूल्यांकन समाप्त होने के बाद सभी केंद्राधीक्षकों को जरूरी डॉक्यूमेंट बोर्ड को उपलब्ध करा देना होगा. इसके लिए बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा 2022 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में केंद्राधीक्षक को 11 मार्च को केंद्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया था.
More Stories
PU Exam 2022 : पटना विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा व नामांकन का शेड्यूल बदला, अब 25 जून तक करें आवेदन
Bihar Board Inter Admission 2022-24: बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2022-24 के लिए शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन.
Bihar Board 10th Result 2022: आज दोपहर 3 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री जारी करेंगे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट,इन वेबसाइट पर सबसे पहले देखे परिणाम