Bihar Board 12th Result 2022 : गोपालगंज के वीएम इंटर स्कूल के छात्र संगम राज ने 96.4 अंक लाकर इंटर आर्ट्स का स्टेट टॉपर बनने में कामयाबी पायी है। बेहद गरीब परिवार के संगम राज के पिता जर्नादन साह ईरिक्शा चला कर परिवार चलाते हैं। अपनी कामयाबी से बेहद खुश संगम ने बताया कि मैं अपनी खुशियों को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मेरे स्टेट टॉपर होने की सूचना उनके पिता ने फोन पर दी। उस समय मैं कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। पिता के शब्दों से लगा कि उनके रोम-रोम में खुशी दौड़ रही है।
संगम ने कहा, ‘कोरोना के कारण स्कूल बंद होने के बाद भी मैंने नहीं सोचा कि बाधा आई है। अपने आप को हर परिस्थिति में जीने के लिए ढाला। ऑनलाइन पढ़ाई की। मेरे शिक्षकों ने मदद की। मेरा मानना है कि दुनिया में कोई कार्य असंभव नहीं है। जुनून व हिम्मत है तो बाधाएं हार जाती हैं। कहा ही गया है कि जिस चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें मिलाने में लग जाती है। मेरी सफलता का राज कठिन परिश्रम व मां-पिता व गुरुजनों की मदद व मंगलकामनाएं हैं। मैं और मेरे तीन भाई हैं। एक भाई बड़ा व एक छोटा है। मैं आगे आईएएस बनना चाहता है।
बुधवार को घोषित बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में कुल 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में 79 फीसदी, कॉमर्स में 90.38 फीसदी, साइंस में 79.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए।
बता दें कि स्टूडेंट्स http://biharboardonline.bihar.gov.in www.results.biharboardonline.com और onlinebseb.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर सबमिट करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट उपलब्ध हो जाएगा. छात्र इसे पीडीएफ में भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार 2022 में इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के मात्र 19 दिन के अंदर ही बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बना दिया है.
बतातें चलें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का आयोजन बीएसईबी द्वारा 1 से 14 फरवरी तक किया गया था, परीक्षा में 13.46 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे. बिहार बोर्ड ने 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम 8 मार्च को पूरा कर लिया था. 15 मार्च तक टॉपर वेरिफिकेशन का काम पूरा हुआ. मूल्यांकन पूरा होने के एक सप्ताह बाद रिजल्ट जारी किया जा रहा है. लगातार तीन सालों से हर बार रिजल्ट मार्च माह में ही जारी हुआ है. वर्ष 2019 में बिहार बोर्ड ने 30 मार्च 2019 को रिजल्ट जारी किया था जबकि 2020 में सबसे पहले 24 मार्च को ही रिजल्ट जारी किया गया. वहीं पिछले साल यानि 2021 में भी कोविड के बीच रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी कर दिया गया था.
More Stories
PU Exam 2022 : पटना विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा व नामांकन का शेड्यूल बदला, अब 25 जून तक करें आवेदन
Bihar Board Inter Admission 2022-24: बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन 2022-24 के लिए शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन.
Bihar Board 10th Result 2022: आज दोपहर 3 बजे बिहार के शिक्षा मंत्री जारी करेंगे मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट,इन वेबसाइट पर सबसे पहले देखे परिणाम