नारायणपुर (भागलपुर)। बिहार सरकार के नव-प्रवर्तन योजना द्वारा संचालित संत रैदासा फुटवियर उद्योग भवानीपुर नारायणपुर के फैक्ट्री अध्यक्ष अजय रविदास के नेतृत्व में रविवार को क्षेत्र के अखबार विक्रेता नगरपारा निवासी रघुनंदन ठाकुर को लेदर का साईकिल-शू उपहार स्वरूप भेंट किया गया।
फैक्ट्री अध्यक्ष अजय ने कहा कि रघुनंदन ठाकुर कई सालो से नारायणपुर क्षेत्र के सभी जगह पाठकों को अखबार पहुँचा रहे है। चाहे भीषण ठंड, गर्मी, बरसात व विषम परिस्थितियों में भी वे अखबार लोगों तक घर घर पहुँचाते हैं। हौसला अफजाई के लिए उन्हें उपहार स्वरूप भेंट प्रदान किया गया।
बता दें कि शुद्ध लेदर के जूते, बैल्ट, बैग या अन्य लेदर प्रोडक्ट को खरीदने के लिए लोगों को कलकत्ता, मुंबई, कानपुर, आगरा तथा दिल्ली आदि महानगरों में जाना पड़ता था। अब यह सारी सुविधाएं भवानीपुर नारायणपुर ग्राम में उपलब्ध हैं। मौके पर समाजसेवी रतन सिंह, नीलेश रविदास, केशव कृष्णा, संजीव दास आदि मौजूद थे।
More Stories
नारायणपुर: पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस ने रेडियो और टीवी कॉमेंटेटर अभिषेक शानू को सम्मानित