नारायणपुर(भागलपुर)। नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी रेडियो और टीवी कॉमेंटेटर अभिषेक शानू को कोलकाता मे आयोजित बिग-बैश लीग के दौरान सम्मानित किया गया। पश्चिम बंगाल के दमकल विभाग के मंत्री सुजीत बोस ने उनकी प्रभावशाली कंमेंट्री के लिए उनको अवार्ड देकर सम्मानित किया। बता दें की अभिषेक ने देश के कई बड़े टूर्नामेंट के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मैच का कंमेंट्री कर चुके हैं।
अभिषेक को उनके हिंदी कंमेंट्री के लिए एशियन एक्सलेंस अवार्ड, स्टार मिलिनियम अवार्ड जैसे कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। अभिषेक के इस उपलब्धि पर भ्रमरपुर समेत परखण्डवासियो ने हर्ष है। मौके पर गौरव कुमार मिश्र, अभिमन्यु गौस्वामी, छोटू गोस्वामी, भरत कुमार, अखिलेश ठाकुर समेत उनके कई शुभचिंतकों ने बधाई संदेश भेजे।
More Stories
नारायणपुर: रैदासा फुटवियर उद्योग नारायणपुर में अखबार विक्रेता को लेदर साइकिल-शु भेंट किया गया