NAUGACHIA: आगामी 3 से 5 जून तक कोलकाता में आयोजित होने वाली 17वीं पूर्वी क्षेत्र अंतर राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( पुरूष-महिला ) में भाग लेने वाली बिहार टीम में नवगछिया के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है। पिछले दिनों सहरसा में 22 से 24 मई तक आयोजित 4वीं बिहार राज्य गोल्ड कप सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया है। राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बिहपुर बाजार निवासी चितरंजन शर्मा के छोटे पुत्र अविनाश कुमार का चयन हुआ है।
नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक सह बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र, उपाध्यक्ष श्रीहरी, मो. इरफान आलम, मो. शमीम उर्फ मुन्ना, कोषाध्यक्ष रितेश दुवे, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, जेम्स फाइटर, पंचायत समिति अमन यादव वॉलीवाल प्रशिक्षक सह सचिव नीलेश कुमार, राकेश कुमार, चंद्रकांत चौधरी, कल्याण झा आदि ने बधाई दी है।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश