नवगछिया। प्रखंड के तेतरी दुर्गा मंदिर समीप स्थित श्रीराम फर्नीचर हाउस में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत शनिवार को अग्निशहमन नवगछिया की ओर से स्थानीय दुकानदारों व वर्करों के बीच बिजली से उत्पन्न होने वाली आग से बचाव की जानकारी दी गई। 14 से 21 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम के तीसरे दिन मॉकड्रिल के तहत जलती हुई आग को बुझाने का तरीका बताया गया। बिजली के तार के इश्तेमाल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर सभी के बीच पंपलेट का भी वितरण किया।
अग्निशमन विभाग के मोबाइल नम्बर को साझा किया। आग से बचाव का प्रशिक्षण पाकर सभी हर्षित थे। दुकानदारों ने कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बिजली विभाग के टेक्नीशियन अनुपम, दुकानदार रमेश शर्मा, मिलेश शर्मा समेत अग्निशमन प्रभारी धीरज कुमार, अग्निक चालक मोहन कुमार, धनञ्जय कुमार, अग्निक विनय कुमार, गृहरक्षक अरविंद कुमार समेत दर्जनों दुकानदार मौजूद थे।
वही अग्निशमन दल नवगछिया की ओर से अरविंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल हरनाथचक परिसर में सभी छात्र-छात्राओं के बीच आग से बचाव हेतु विस्तार पूर्वक जानकारी व मॉकड्रिल कर प्रक्षिक्षण दिया गया। जलती आग को बुझाने का तरीका प्रदर्शित कर प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यालय का मोबाइल नम्बर सभी को उपलब्ध किया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य कई मौजूद थे।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश