नवगछिया। बिहपुर थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी शशिकांत मिश्रा के घर पर शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उसके घर के पिछवाड़े बने बंद शौचालय की तलासी ली गई।
वही मौके पर मौजूद शशिकांत मिश्रा के पुत्र शराब कारोबारी विशाल कुमार मिश्रा पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गया। बंद शौचालय में एक बैग में छिपाकर रखा गया विदेशी शराब बरामद हुई। जिसमे 750 एमएल का 6 बोतल ब्लैंडर स्प्राइड, 750 एमएल का रॉयल स्टैग का 4 बोतल और 375 एमएल का 22 बोतल कुल 32 बोतल की मात्रा-15.750 लीटर शराब को जप्त किया गया। पु
लिस ने मौके से शराब कारोबारी विशाल का एक होंडा साइन मोटरसाइकिल संख्या- बीआर -09 एम-2409 को जप्त कर लिया गया। मौके से भाग रहे विशाल को पुलिस द्वारा पीछा करने पर विशाल कुमार मिश्रा भागने मे सफल रहा। मामले को लेकर बिहपुर थाने में विशाल कुमार मिश्रा के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज किया गया।
बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मौके से फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जल्द ही कारोबारी को गिरफ्तार किया जाएगा।
More Stories
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश
नवगछिया: 30 जून तक सभी कटाव क्षेत्र में पूरा हो जाएगा फ्लड फाइटिंग कार्य: डीएम