रिपोर्ट/-कन्हैया झा/-नवगछिया: गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईंगाँव -तेतरी 14 नंबर सड़क पर मंगलवार की देर शाम अञात वाहन के द्वारा ठोकर मार देने से बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँचाया।मौके पर मौजूद गोपालपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।बाइक से मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
नवगछिया: एसडीओ ने गोपालपुर अंचल कार्यालय का किया जाँच
रिपोर्ट/-कन्हैया झा/-नवगछिया: भागलपुर के डीएम सुब्रत सेन के निर्देश पर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल व डीसीएलआर परमानंद साह ने मंगलवार की दोपहर बाद गोपालपुर अंचल कार्यालय के कैशबुक उपयोगिता की जाँच किया।इस दौरान कैश बुक, सभी तरह के बैंक एकाउंट व जमा -खर्च की जानकारी अंचलाधिकारी से ली। ट्रेजरी व कैशबुक से कागजातों की जाँच की गई।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश