नवगछिया। जीबी कॉलेज नवगछिया (G.B. College Naugachia) के सेवानिवृत्त पुस्तकालय कर्मचारी सूर्य नारायण मंडल के निधन पर सोमवार को कॉलेज परिसर में प्राचार्य शिवशंकर मंडल की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित कॉलेज के तमाम कर्मचारियों ने श्रधांजलि अर्पित किया गया।
शोकसभा के दौरान ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें एवं उनके शोकसंतप्त परिवार के स्वजनों व इष्ट मित्रों को यह असह्य शोक सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करें। मौके पर सभी ने कहा कि स्व० सूर्य नारायण मंडल का देहावसान ईलाज के क्रम में 11 फरवरी को हृदय गति रुक जाने से हो गया था। वे बड़े लगन एवं ईमानदारीपूर्वक अपने कर्त्तव्य का निर्वाह करते रहे। वे अत्यन्त ही मृदुभाषी एवं शांत प्रवृत्ति के व्यक्ति थे।
More Stories
नवगछिया ABVP स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
नवगछिया में मानवता शर्मसार, कुत्तों ने नोंच खाया नवजात का शव
नवगछिया: SDPO कार्यालय में CRIME MEETING में लंबित कांडों की गई समीक्षा; जाने क्या-क्या दिए गए दिशा निर्देश